ट्रम्प को रोकने के लिए क्रूज़-कैसिच ने हाथ मिलाए

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में आगे चल रहे डोनल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ उनके प्रतिद्वंद्वियों ने हाथ मिला लिए हैं.
टेड क्रूज़ और जॉन कैसिच आने वाले प्राइमरी चुनावों के प्रचार के लिए रणनीति बना रहे हैं.
ट्रम्प के ख़िलाफ़ ऑरेगन और न्यू मैक्सिको में जॉन कैसिच को बढ़त दिलाने के लिए क्रूज़ अपना प्रचार कम करेंगे.
वहीं इंडियाना में क्रूज़ को सफलता दिलाने के लिए कैसिच मदद करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
अब तक के प्राइमरी के परिणामों के मुताबिक़ ट्रम्प को 845 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला है लेकिन वो उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ज़रूरी 1,237 की संख्या हासिल करने में नाकाम रह सकते हैं.
अगर ट्रम्प 1,237 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए तो पार्टी सम्मेलन में वोटिंग होगी, इसमें पार्टी नेताओं के बीच वार्ताओं से से कोई नया उम्मीदवार भी उभर कर आ सकता है.
क्रूज़ के पास 559 और कासिच के पास 148 प्रतिनिधियों का समर्थन है.
टेड क्रूज़ के प्रचार प्रबंधक जेफ़ रो ने कहा, "डोनल्ड ट्रम्प को नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चुनना रिपब्लिकन पार्टी के लिए विनाशकारी होगा. न सिर्फ़ हिलेरी क्लिंटन या बर्नी सैन्डर्स से ट्रम्प हार जाएंगे बल्कि उन्हें पार्टी का उम्मीदवार चुनकर पार्टी कई पीढ़ी पीछे चली जाएगी.''
वहीं जॉन कैसिच के रणनीतिकार जॉन वीवर ने कहा, ''हमारा लक्ष्य है कि क्लीवलैंड में पार्टी का खुला सम्मेलन बुलाया जाए. हमें विश्वास है कि पार्टी को साथ लाने वाला उम्मीदवार मिलेगा जो नवंबर में जीत हासिल करेगा.''

इमेज स्रोत,
ट्रम्प ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी पूरी तरह मायूस हैं, बाद में एक बयान जारी कर कहा कि ये दुखद है कि उन्हें रोकने के लिए दो बड़े नेताओं को हाथ मिलाना पड़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












