इक्वाडोर: मरने वालों की तादाद 400 के पार

इमेज स्रोत, Getty
लातिन अमरीकी देश इक्वाडोर में शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 413 हो गई है.
सरकार के मुताबिक़ 7.8 तीव्रता वाले इस भूकंप में क़रीब ढाई हज़ार लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
तटीय कस्बे मानटा में सोमवार को एक होटल के मलबे से छह लोगों को बचाया गया. इनमें तीन साल और नौ महीने की दो बच्चियां शामिल हैं.
भूकंप से सबसे ज़्यादा तबाह हुए र्पोटोवियेहो और पैड्रेनालेस में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.

राष्ट्रपति रफाएल कोरिया के मुताबिक़ यह इक्वाडोर में पिछले सात दशक में आई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है. भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ों का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों को दोबारा बसाने पर अरबों डॉलर का खर्च आएगा.
टीवी पर दिए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ''मुझे आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मलबा हटाने की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है. मलबों में अभी भी लोगों के दबे होने की संभावना है. हमारी प्राथमिकता में ऐसे लोगों को हर हाल में बचाना हैं.''

इमेज स्रोत, AFP
टीवी पर संदेश देते समय कोरिया काफी घबराए और विचलित नज़र आए.
वहीं उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लेस के मुताबिक़ भूकंप से प्रभावित छह प्रांतों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य में नेशनल गार्ड को लगाया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
तेल उत्पादक देश इक्वाडोर में भूकंप ऐसे समय आया है, जब कच्चे तेल की क़ीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से उसके अर्थव्यवस्था की हालत पतली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












