तस्वीरेंः इक्वाडोर भूकंप, लोगों में घबराहट

इमेज स्रोत, AFP
इक्वाडोर के पश्चिमी समुद्री तट पर आए 7.8 तीव्रता वाले ताकतवर भूकंप में कई लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए हैं.
कई घरों की छतें टूट गई हैं. एक फ्लाइओवर ध्वस्त हो गया है.

इमेज स्रोत, AFP
सरकार ने सूनामी की चेतावनी जारी कर दी है.

इमेज स्रोत, AFP
भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र तटीय इलाक़े में तेज़ लहरों के उठने की आशंका है.

इमेज स्रोत, EPA
कोलंबिया के काली क्लीनिक में घायल आपातकालीन कक्ष के बाहर इंतज़ार करते हुए.

इमेज स्रोत, EPA
उत्तरी पेरू और कोलंबिया के कुछ हिस्सों में भी सार्वजनिक संपत्ति का नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
देश के सबसे बड़े शहर गुआक्विल में इमारतों को नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
राजधानी क्वेटो में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

इमेज स्रोत, AFP
भूवैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज़्ने के नज़दीक था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












