इक्वाडोर में भूकंप से 272 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AFP

लातिन अमरीकी देश इक्वाडोर में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 272 हो गई जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं.

प्रभावित इलाकों में 10 हज़ार सैनिकों और 3500 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.

इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफाएल कोरिया अपना इटली दौरा बीच में ही छोड़ कर स्वदेश लौट रहे हैं ताकि हालात से निपट सकें.

शनिवार शाम आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप का असर पड़ोसी देश कोलंबिया पर भी पड़ा.

इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लेस के अनुसार आसपास के छह प्रांतों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है और बचाव कार्य में नेशनल गार्ड तैनात किए गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP

अधिकारियों के अनुसार भूकंप से बहुत नुक़सान हुआ है.

अमरीकी भूवैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व में समुद्र तटीय शहर मुइज़्ने के नज़दीक था.

इमेज स्रोत, Thinkstock

स्थानीय ख़बरों के अनुसार इलाक़े में घरों की छतें टूट गईं और एक फ्लाईओवर भी गिर गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)