जापान में भूकंप के बाद की तस्वीरें

इमेज स्रोत, AP
जापानी शहर कुमामोटो के नज़दीक शुक्रवार रात भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, AFP
इस भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP
भूकंप का यह झटका गुरुवार को आए भूकंप से तेज़ था.

इमेज स्रोत, AFP
इसमें कई मकान पूरी तरह से तबाह हो गए. भूकंप का केंद्र कुमामोटो शहर के पास था.

इमेज स्रोत, AFP
इस शहर के एक अस्पताल को हुए नुक़सान के बाद उसे खाली करा लिया गया.

इमेज स्रोत, EPA
गुरुवार को आए भूकंप में नौ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे.

इमेज स्रोत, EPA
भूकंप के बाद देश में सूनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया था.

इमेज स्रोत, Getty
इसमें एक मीटर उंची लहरों की चेतावनी दी गई थी. हालांकि बाद में चेतावनी वापस ले ली गई.

इमेज स्रोत, AFP
शुक्रवार के भूकंप की तीव्रता 7.3 आंकी गई है.

इमेज स्रोत, AP
इसके कुछ देर बाद ही एक दूसरा तेज़ झटका भी आया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












