सोशल पर गूंजा 'भाग नवाज़ भाग'

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ बुधवार को इलाज के लिए लंदन के लिए रवाना हुए. उनके विदेश जाने की ख़बर पर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद वे देश से भाग रहे हैं.
बुधवार को पाकिस्तान में हैशटैग "भाग नवाज़ भाग" (#BhaagNawazBhaag) ट्विटर में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

इमेज स्रोत, Other
ट्रेंड की शुरूआत कुछ ऐसे हुई कि लंदन जाने ले पहले नवाज़ शरीफ़ ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. इस तस्वीर को उनकी बेटी मरियम नवाज़ शरीफ़ ने पोस्ट किया. और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अनवेरिफायड ट्विटर हैंडल ने रीट्वीट किया.
बस क्या था, बातें शुरू हो गईं.

इमेज स्रोत, Other
अस्मा कमाल लिखती हैं, "पनामा पेपर्स के बारे में सभी जानते हैं कि नवाज़ और उनका परिवार जल्द ही पाकिस्तान से बाहर चले जाएंगे."
हाल में आए पनामा लीक्स के दस्तावेजों में नवाज़ शरीफ़ के बच्चों के नाम सामने आए थे जिसके बाद देश की हुकूमत ने इसकी जांच के लिए <link type="page"><caption> न्यायिक आयोग</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/04/160406_panama_papers_pakistan_iceland_sjm" platform="highweb"/></link> बनाने का फ़ैसला लिया था.

इमेज स्रोत, Other
अक्सान अरमान ने लिखा, "मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां प्रधानमंत्री निजी मामलों में यूके चले जाते हैं लेकिन काले धन का बात सामने आने पर इस्तीफ़ा नहीं देते."

इमेज स्रोत, Other
बींग इंसिफ़ियान ट्विटर हैंडल ने लिखा, "भागने में ये एक्सपर्ट हैं."

इमेज स्रोत, Other
तहसीन जाफ़री लिखते हैं, "आप देश से तो भाग सकते हैं लेकिन आप तथ्यों से कैसे भागेंगे."

इमेज स्रोत, Other
अज़हर आज़म लिखते हैं, "भ्रष्टाचार ने देश की नसों को बंद कर दिया है. आप भ्रष्टाचार छोड़ने की बजाय अपने इलाज के लिए क्यों जा रहे हैं."

इमेज स्रोत, Other
अली चौधरी, "तुमने लूटा है सदियों हमारा सूकून, अब न चलेगा तुम्हारा फसून."

इमेज स्रोत, Other
उश्वा ज़ैदी नाम के एक ट्विटर हैंडल ने कहा है, "अगर नवाज़ शरीफ़ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तरों के अस्पताल पाकिस्तान में बनाए होते तो उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए विदेश नहीं जाना पड़ता."
साथ ही बुधवार को शरीफ़ के समर्थन में हैशटैग 'हमारी ताकत हैं पीएम शरीफ़' (#OurStrengthPMSharif) भी ट्रेंड कर रहा है.
उस हैशटैग के साथ लोग उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
उमर बर्नी लिखते हैं, "हमें पूरा विश्वास है कि जांच के बाद हमारे नेता बेदाग़ निकलेंगे. पनामा लीक्स तो केवल जानकारी है, आरोप नहीं हैं."

इमेज स्रोत, Other
साइमा फ़ारूख़ ने लिखा है, "प्रधानमंत्रा नवाज़ शरीफ़ के नेतृत्व में पाकिस्तान प्रगति और शांति के पथ पर आगे बढ़ रहा है."
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












