पाकिस्तान में शरिया क़ानून लागू करने की मांग

इस्लामाबाद

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करने की मांग को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया.

ये प्रदर्शन पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के दोषी को दी गई फांसी के विरोध में बुलाए गए थे.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक इस्लमाबाद में संसद भवन के बाहर दो दिन से जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को कई गाड़ियों को आग लगा दी.

सलमान तासीर पाकिस्तान के कड़े ईशनिंदा क़ानून के आलोचक थे और इसके खिलाफ़ प्रचार करते रहे.

सलमान तासीर के क़त्ल में मुजरिम क़रार दिए गए मुमताज़ क़ादरी को पिछले महीने फांसी दे दी गई थी.

इस्लमाबाद

इमेज स्रोत, AFP

प्रदर्शन कर रहे लोग ईशनिंदा के एक मामले में दोषी पाई गई आसिया बीबी को फांसी दिए जाने की भी मांग कर रहे थे.

पांच बच्चों की मां आसिया बीबी ईसाई हैं और उन्हें ईशनिंदा के मामले में फांसी की सज़ा सुनाई गई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी.

वे अपनी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील कर सकेंगी, हालांकि सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं हुई है.

आसिया बीबी का ईशनिंदा से जुड़ा मामला पाकिस्तान में काफ़ी चर्चित रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)