पाक: ईशनिंदा के आरोप में फैक्ट्री जलाई

इमेज स्रोत, bbc

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार का कहना है कि पुलिस ने एक फैक्ट्री में आग लगाने वाले ग़ुस्साए लोगों पर रबर की गोलियां दाग़ी हैं.

ये घटना झेलम शहर की है जहां फैक्ट्री मालिक पर बॉइलर में कुरान की प्रति जलाने का आरोप था.

ग़ुस्साए लोगों ने फैक्ट्री को उस वक़्त आग लगा दी जब मज़दूर उसके अंदर काम कर रहे थे. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

फैक्ट्री मालिक अहमदिया समुदाय से है जिसे पाकिस्तान में मुसलमान समुदाय नहीं माना जाता. पुलिस के मुताबिक़ फैक्ट्री मालिक अब उनकी 'सुरक्षित हिरासत में' है.

अहमदिया समुदाय के एक प्रवक्ता का कहना है कि उनके लोग इलाके से डर कर भाग रहे हैं.

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री परिसर का 80 फीसदी हिस्सा तबाह कर दिया गया है. वहां फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के घर थे.

अहमदिया समुदाय की एक मस्जिद को भी जला दिए जाने की ख़बरें हैं, हालांकि पुलिस ने अभी इसी पुष्टि नहीं की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>