ईसाई दंपति के क़त्ल के लिए 106 पर मुक़दमा

इमेज स्रोत, Getty
ईश निंदा के नाम पर एक ईसाई मियां-बीवी की हत्या करने के लिए पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने 106 लोगों के ख़िलाफ़ क़त्ल के आरोप दर्ज किए हैं.
कहा जा रहा है कि 32 अन्य लोग फ़रार हैं.
पिछले साल नवंबर में ईंट के भट्टे में काम करन वाले <link type="page"><caption> सज्जाद और शमा मसीह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140405_pakistan_blasphemy_aa.shtml" platform="highweb"/></link> को एक भीड़ ने पहले तो ख़ूब पीटा और फिर जला डाला.
ये घटना पंजाब सूबे की है.
ये दोनों भट्टे में सालों से काम कर रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty
आरोप पत्र में तीन लोगों पर भीड़ को भड़काने का आरोप है जिसके बाद वहां तक़रीबन 400 लोगों की एक भीड़ जमा हो गई जिसने उनकी हत्या कर दी.
पाकिस्तान में ईश निंदा के नाम पर इस तरह की वारदातें पहले भी सामने आई है.
कुछ सालों पहले पंजाब के पूर्व गवर्नर रह चुके सलमान तासीर को उनके अंगरक्षक ने ही गोली मार दी थी.
तासीर ईश निंदा को ख़त्म किए जाने की मांग कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












