अमरीका पर उत्तर कोरिया का 'एनिमेशन अटैक'

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, EPA

उत्तर कोरिया ने एक नया वीडियो एनिमिशन जारी किया है जिसमें परमाणु मिसाइल हमले में अमरीका की राजधानी वाशिंगटन को तबाह होते दिखाया गया है.

ये एनिमेशन उस प्रचार अभियान का हिस्सा है, जो उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक दूसरे के खिलाफ छेड़े हुए हैं.

एनिमेशन में परमाणु मिसाइल को एक पनडुब्बी से छुटते हुए दिखाया गया है.

दोनों मुल्कों के बीच लंबे वक़्त से तनाव के हालात बने हुए हैं.

उत्तर कोरिया ने साल के शुरुआत में परमाणु और लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

कोरिया-अमरीका संयुक्त अभ्यास

इमेज स्रोत, Getty

उत्तर कोरिया ने अपनी दक्षिणी सीमा के क़रीब अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.

दूसरी तरफ उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने नाराज़ दक्षिण कोरिया के मानवाधिकार कार्यकर्ता बड़े गुब्बारों के ज़रिए सीमा के क़रीब मौजूद सूचना पत्र पहुंचाने में जुटे हैं.

उत्तर कोरिया की सेना प्रचार सामग्री से लैस ग़ुब्बारों पर गोलियां दागती रही है. इसे लेकर दोनों देशों के बीच गोलीबारी भी हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)