ओबामा ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का एक कार्यकारी आदेश जारी किया है.
प्रतिबंध का यह आदेश उत्तर कोरिया के कथित 'अनुचित' नाभिकीय परीक्षण और सैटेलाइट लॉन्च के बाद जारी किया गया है.
इस प्रतिबंध के साथ ही अमरीका में उत्तर कोरिया सरकार की संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी. इसके अलावा अमरीका में इसके निर्यात पर प्रतिबंध के साथ ही उत्तर कोरिया में निवेश पर भी रोक लगेगी.

इमेज स्रोत, ONU
इस प्रतिबंध आदेश में यह भी कहा गया है कि ग़ैर अमरीकी सहित किसी को भी ब्लैकलिस्ट में शामिल किया जा सकता है जो उत्तर कोरिया के संपर्क में रहेंगे.
6 जनवरी को किया गया नाभिकीय परीक्षण और 7 फ़रवरी का सैटेलाइट लॉन्च संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है.
राष्ट्रपति ओबामा के आदेश जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों पर हाल में बनी सहमति के उपाय भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP PHOTOKCNA VIA KNS
यह आदेश उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ दशकों में सबसे सख़्त प्रतिबंध है.
ओबामा ने कहा कि ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया के लोगों को निशाने पर नहीं लेगा बल्कि इसका ताल्लुक देश के नेतृत्तवकर्ता से जुड़ा हुआ है.
अमरीकी छात्र आटो वांबियर को उत्तर कोरिया में राज्य के ख़िलाफ़ अपराध करने के लिए 15 साल की कठिन परिश्रम की सज़ा सुनाई जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव ज़्यादा बढ़ गया था.

इमेज स्रोत,
अमरीका ने वर्जिनिया विश्वविद्यालय के 21 वर्षीय वांबियर को तुरंत रिहा करने की मांग की है जिन्हें जनवरी में उत्तर कोरिया का दौरा करते समय एक होटल से प्रचार चिन्ह की चोरी करने की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












