जिनपिंग से इस्तीफ़ा मांगा, हवालात पहुंचे

इमेज स्रोत, Apple Daily
पिछले एक सप्ताह से लापता चल रहे चीन के मशहूर स्तंभकार जिया जिया के वकील यान ज़िन ने पुष्टि की है कि जिया को बीजिंग पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ज़िन ने बताया कि जिया को पुलिस ने पिछले हफ़्ते एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था जहां से वो हॉन्ग कॉन्ग जाने वाले थे.
इस महीने की शुरुआत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक चिट्ठी भेजी गई थी जिसमें उनके इस्तीफे की मांग की गई थी.
माना जाता है कि जिया इस चिट्ठी से किसी तरह से जुड़े हुए थे. चिट्ठी को एक सरकारी साइट पर अपलोड किया गया था हालांकि इसे कुछ ही देर बाद हटा दिया गया था.
ज़िन ने अपने वीचैट अकाउंट पर लिखा, "पुलिस ने बताया कि जिया किसी केस में संदिग्ध हैं, लेकिन उन्होंने इससे अधिक जानकारी नहीं दी."
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के शोधकर्ता विलियम नी ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया कि जिया के गायब होने की वजह में बहुत हद तक उनका उस चिट्ठी से जुड़ा होना है.

इमेज स्रोत, Xinhua
एमनेस्टी ने लोगों से अपील की है कि वो जिया की रिहाई के लिए अपील करें. वहीं दूसरी तरफ जिया ने उस चिट्ठी से किसी भी तरह से जुड़े होने से इनकार किया है.
दूसरी तरफ जिस वेबसाइट पर चिट्ठी प्रकाशित की गई थी उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओयांग हॉन्गलियांग भी पिछले कुछ समय से ग़ायब हैं.
उनके दोस्तों का कहना है कि वो हॉन्गलियांग से पिछले एक सप्ताह से संपर्क करने में असमर्थ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













