'आईएस शियाओं का क़त्ल-ए-आम कर रहा है'

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट पर मध्य पूर्व में ईसाई, यज़ीदी और शिया समुदाय के लोगों का नरसंहार करने का आरोप लगाया है.
वॉशिंगटन में दिए भाषण में केरी ने कहा कि अपने नियंत्रण वाले इलाकों में आईएस धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक लोगों को निशाना बना रहा है.
उन्होंने कहा कि इस समूह की पूरी सोच इसी बात पर आधारित है कि जो उसकी विचारधारा को नहीं मानते उन्हें साफ कर दिया जाए.
उन्होंने कहा, "दाएश (आईएस) अपने नियंत्रण वाले इलाकों में कई समूहों का नरसंहार कर रहा है जिनमें ईसाई, यजीदी और शिया मुसलमान शामिल हैं. दाएश अपनी विचारधारा और कार्रवाइयों से नरसंहारात्मक है और वो इसी में विश्वास करता है."
ये दूसरा मौक़ा है जब अमरीका ने किसी अंतरराष्ट्रीय संकट के दौरान नरसंहार होने की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, Getty
केरी के इस बयान का कूटनीतिक प्रभाव है जिसके तहत नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा देने की जिम्मेदारी देशों पर आती है.
हालांकि वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि केरी के बयान से ये पता नहीं चलता है कि इससे सीरिया में जारी संकट को लेकर अमरीकी नीति में क्या बदलाव आएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












