अनबार से पीछे हटा इस्लामिक स्टेट

इराक में आईएसआईएस

इमेज स्रोत, AFP

इराक में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाके अपने परिवारों के साथ जॉर्डन की सीमा पर स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण शहर रुत्बा से पीछे हट गए हैं.

रुत्बा के मेयर ने कहा शहर अब आईएस के क़ब्ज़े में नहीं है.

2014 में बग़दाद से जॉर्डन को जोड़ने वाले हाईवे पर रुत्बा शहर को इस्लामिक स्टेट ने क़ब्ज़े में ले लिया था.

उन्होंने कहा कि शहर में लोग अब भी आईएस के खिलाफ़ खड़ा होने से डर रहे हैं और सुरक्षाबलों का इंतज़ार कर रहे हैं.

इसके अलावा इराक़ से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पश्चिमी अनबार प्रांत में दो इलाक़ों से अपने लोगों को हटाना शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सरकार समर्थित सेना के दबाव में इस्लामिक स्टेट दो इलाकों से पीछे हट रहा है.

सुरक्षा बलों ने कहा है कि चरमपंथ विरोधी यूनिट मोहम्मदी शहर की तरफ़ बढ़ रही है और आईएस नज़दीकी शहर से परिवारों को हटा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)