इराक़ में आत्मघाती हमला, 50 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty
इराक़ के शहर हिल्ला के भीड़भाड़ वाले इलाक़े में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है.
ये इलाक़ा राजधानी बग़दाद से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण में है.
अधिकारियों के अनुसार धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से भरे एक ट्रक में ज़ोरदार धमाका हुआ जिसकी चपेट में आसपास के कई वाहन आ गए.
इंटरनेट पर जारी एक बयान में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
हिल्ला में ही दो साल पहले एक नाके पर हुए इसी तरह के आत्मघाती हमले में 50 लोगों की मौत हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








