'आईएस की फाइलों' में पेरिस हमलावरों के नाम

ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन की फाइलों से कथित तौर पर पेरिस हमले में शामिल तीन लोगों के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है.
पेरिस स्थित बटाक्लां थिएटर पर हुए हमले में 90 लोगों की मौत हुई थी.
पेरिस हमले में शामिल जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें सामी अमीमूर, फाउद मोहम्मद अगद और ओमार इस्माइल मुस्तफी शामिल हैं.

इन फाइलों को जर्मनी, ब्रिटेन और सीरिया की विपक्षी मीडिया ने हासिल किया है और दावा किया है कि इसमें कम से कम 40 देशों के हज़ारों चरमपंथियों के नाम मौजूद हैं.
जर्मन अधिकारियों का कहना है कि ये नाम सच्चे लग रहे हैं. ख़बरों के अनुसार इसमें क़रीब 22 हज़ार चरमपंथियों के नाम, पते और अन्य जानकारियां मौजूद हैं.
जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक डब्ल्यूडीआर, एनडीआर और अख़बार ज़ुटडॉएच ज़ायटुंग ने यह दावे किए हैं.

डब्ल्यूडीआर के अनुसार ये फाइलें इशारा करती हैं कि ये तीनों आईएस के इलाक़े में 2013 से 2014 के बीच दाख़िल हुए थे.
जर्मनी के गृहमंत्री थॉमस डे मेज़यार कहते हैं कि इन जानकारियों की मदद से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा सकती है और आईएस में भविष्य में होने वाली नियुक्तियों को रोका जा सकता है.
मेज़यार कहते हैं, "जर्मनी की संघीय जांच एजेंसी ये मान कर चल रही है कि यह फाइलें सही हैं और उसी के अनुसार उस पर काम चल रहा है."
हालांकि ब्रिटेन की गृहमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वो 'देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों' पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा, "इस्लामिक स्टेट से सभी को ख़तरा है और उससे निपटने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा."
दूसरी तरफ फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड काज़नोव ने कहा, "चरमपंथियों पर कार्रवाई करने के लिए जो भी जानकारी मिलेगी हमें उसमे दिलचस्पी है. हाालांकि उसकी पुष्टि होना ज़रूरी है."
इन फाइलों को सबसे पहले क़तर स्थित सीरियाई न्यूज़ वेबसाइट ज़मन अल-वस्ल पर प्रकाशित किया गया था.
इन फाइलों में ब्रिटेन के 16 नागरिकों के बारे में भी जानकारी है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












