अमरीका करता है सबसे ज़्यादा ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER
- Author, त्से यिन ली
- पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग
हाल के दिनों में ट्विटर सुर्खियों में रहा, पर ग़लत वजहों से. पिछली तिमाही इसका विकास थमा रहा, नए फ़ीचरों से शिकायतें रहीं और इसके अफ़सरों ने इस्तीफ़े दिए.
सवाल उठे कि क्या यह सोशल मीडिया साइट बग़ैर अपनी खूबियां खोए ख़ुद को बदल सकती है, ताकि इससे और ज़्यादा लोग जुड़ें?.

यह भी सवाल उठा है कि आख़िर कितने लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं?
ट्विटर के मुताबिक़ महीने में इसके एक्टिव यूज़र्स (एमएयू) की तादाद 32 करोड़ है. ये वो लोग हैं जो महीने में कम से कम एक बार ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.
अमरीकी वेबसाइट बिज़नेस इनसाइडर का अनुमान है कि 1.30 अरब लोग ट्विटर इस्तेमाल करते हैं.
कुछ लोगों का तर्क है कि ट्विटर पर जाने वाले लोगों की संख्या इसके एक्टिव यूज़र्स से ज़्यादा है.

ग्लोबलवेब इंडेक्स के सर्वेक्षण में शामिल 36 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि वे ट्विटर पर जाते हैं या इसका इस्तेमाल करते हैं. यह तादाद ट्विटर के एक्टिव यूज़र्स से 22 फ़ीसदी से ज़्यादा है.
रोज़ाना औसतन 50 करोड़ ट्वीट होते हैं पर यह संख्या साल 2013 से वहीं रुकी है. उस समय 21.50 करोड़ लोग इसके एक्टिव यूज़र्स थे.

साफ़ है कि कुछ लोग ट्विटर प्लेटफ़ार्म का इस्तेमाल सिर्फ़ पढ़ने के लिए करते हैं, दूसरों से जुड़ने के लिए नहीं.
इलिनॉय विश्वविद्यालय ने पाया कि कुल ट्वीट का 20 फ़ीसदी सिर्फ़ एक फ़ीसदी एकाउंट से ट्वीट होता है. इसके अलावा 15 फ़ीसदी एकाउंट से 85 फ़ीसदी ट्वीट होते हैं.
एक दूसरी वेबसाइट टॉपचार्ट्स ने पाया कि सिर्फ 13 फ़ीसद एकाउंट ऐसे हैं, जो 100 ट्वीट करते हैं. इसके अलावा 44 फ़ीसदी एकाउंट तो ऐसे हैं, जिनसे ट्वीट हुआ ही नहीं.
ऐसे में सवाल है कि आख़िर कौन लोग ट्वीट करते हैं?

ट्विटर के 20 फ़ीसदी एक्टिव यूज़र्स यानी क़रीब साढ़े छह करोड़ लोग अमरीका में रहते हैं. स्वाभाविक है कि ट्विटर के जिन 10 एकाउंट को सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किया जाता है, वे मनोरंजन जगत से जुड़े हैं.
इनमें प्रमुख हैं @katyperry (8 करोड़ फ़ॉलोअर्स), @justinbieber (7.20 करोड़ फ़ॉलोअर्स) और @taylorswift13 (6.85 करोड़ फ़ॉलोअर्स). अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (@barackobama) के फ़ॉलोअर्स 6.79 करोड़ हैं.
जापान में ट्विटर के 3.50 करोड़ मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं. यह फ़ेसबुक के 2.50 करोड़ यूज़र्स से ज़्यादा है.
सोशल मीडिया पर शोध करने वाली कंपनी सिसोमॉस के मुताबिक़ अमरीका के बाद ट्विटर का सबसे अधिक इस्तेमाल ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, जर्मनी, नीदरलैंड, फ़्रांस, भारत, दक्षिण अफ्रीका और जापान में होता है.
सबसे अधिक ट्वीट अमरीका (3.70 अरब) से होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)












