क्या आपने लाल अंडरवियर पहना है?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, जोडी-लैन कासल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

पूर्वी एशिया के कई देशों में इन दिनों परीक्षा का माहौल है. कई अहम परीक्षाएं सिर पर हैं और छात्र-छात्राएं अच्छा रिज़ल्ट लाने के दबाव में हैं.

चाहे संस्कृति अलग-अलग हों पर मन लगाकर पढ़ने के अलावा ऊंचे नंबर पाने के लिए कई टोटके और अंधविश्वास अपनाए जा रहे हैं.

किसी को भरोसा है कि कोई ख़ास भोजन, ख़ास गाना परीक्षा में सफलता दिलाएगा तो कोई खास अंडरवियर पहनने को ही लकी मानता है.

ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि वो टोटके कौन से हैं, जो छात्रों को परीक्षाओं में बेहतर नंबर दिला सकते हैं.

इमेज स्रोत, YOSHIKAZU TSUNO

जापान में आमतौर पर यह माना जाता है कि परीक्षा के दिन काटसुडोन यानी डीप फ्राइड पोर्क कटलेट और अंडे वाला गरम चावल खाकर जाएं. इससे परीक्षा अच्छी जाती है.

आजकल जापान में किटकैट चॉकलेट भी ख़ुद को लकी बताते हुए मार्केटिंग कर रही है.

जापानी में 'किट्टो काट्टो' नाम का यह चॉकलेट 'किट्टो काटसू' से मिलता-जुलता है. जिसका मतलब है 'निश्चित सफलता.'

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

हांगकांग में परीक्षा के दिनों में कैंटीनों में सेब या उससे बनी खाने की चीज़ें परोसी जाती हैं.

चीन के नानझिंग के रहने वाले चोंगवांग के मुताबिक़, "चीनी भाषा में सेब को 'पिंग गुओ' कहते हैं. मतलब 'सेफ़्टी' यानी 'सुरक्षा'. इसीलिए माना जाता है कि इसे खाने से परीक्षा में सुरक्षित तौर पर पास होंगे."

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दक्षिण कोरिया में मानते हैं कि अगर अच्छे नंबरों से पास होना है, तो कभी सुबह बाल धोकर परीक्षा देने न जाएं.

मान्यता यह है कि बाल धोने से सारा ज्ञान भी बहकर निकल जाता है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

हांगकांग में परीक्षाएं शुरू होने के समय छात्र-छात्राएं क्लब, सोसायटी और रेसिडेंशियल हॉल में 'सुपरपास' या 'जिंग गुओ' के लिए इकट्ठे होते हैं.

माना जाता है कि ज़्यादा नंबर लाने के लिए आपको "सुपरपास" एक्टिविटी करनी होगी. इसमें कई गतिविधियों में पहली गतिविधि में ख़ास तरह का डिनर होता है जो आमतौर पर चीनी रेस्तरां में होता है.

इसमें छात्र काजू के साथ 'पोर्क क्यूब्स' वाली डिश खाते हैं. काजू के लिए जिस चीनी शब्द का प्रयोग होता है उसका मतलब 'विश टू पास' यानी पास होने की इच्छा है जबकि 'पोर्क क्यूब्स' का मतलब 'डिज़ायर फॉर डिस्टिंकशन' यानी ऊंचे नंबर लाने की इच्छा है.

इमेज स्रोत, TED ALJIBE

चीन में एक और टोटका भूने हुए सूअर को काटने का है. इसमें छात्र-छात्राएं सूअर को दो बराबर भाग में काटने की कोशिश करते हैं.

जो कामयाब होते हैं, माना जाता है कि वे अपनी परीक्षा पहली ही कोशिश में पास कर लेंगे.

जो ऐसा नहीं कर पाते, माना जाता है कि उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी.

इमेज स्रोत, Getty

पूर्वी एशियाई देशों में अधिकांश माता-पिता परीक्षा में उनके पास होने के लिए दुआएं करते हैं.

दक्षिणी कोरिया की एक टीचर जी-योंग जुंग बताती हैं, "कुछ माता पिता बच्चों के परीक्षा भवन के बाहर प्रार्थनाएं करते नज़र आते हैं."

कुछ परीक्षा से पहले 100 दिन तक रोज़ बौद्ध मंदिरों में भी प्रार्थना करने जाते हैं.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दक्षिण कोरिया में बच्चे परीक्षा के दिनों में समुद्री शैवाल से बना सूप पीने से बचते हैं.

माना जाता है कि अगर आपने यह पी लिया तो जो पढ़ा है, वह भूल जाएंगे.

छात्र जी-योंग कहते हैं, "मैं कोशिश करता हूँ कि किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जाने से पहले ये सूप न पिऊं."

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दक्षिण कोरिया में ख़ासकर यूनिवर्सिटी दाखिले की परीक्षा के समय टोटके के रूप में 'यिओट' खाया जाता है.

जि-योंग बताते हैं, "यिओट चिपचिपा मीठा भोजन है. कोरियाई भाषा में स्टिकी का मतलब 'प्रवेश परीक्षा पास करना' माना जाता है."

इसके अलावा चिकन सूप पीना भी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि ये दिमाग़ को चुस्त रखता है.

मलेशिया, हांगकांग और चीन में छात्र इसे विषय दोहराते समय और परीक्षा के दिन सुबह भी पीते हैं.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

चीन में लाल रंग लकी माना जाता है. इसलिए छात्र परीक्षा के समय लाल रंग के कपड़े या लाल अंडरवियर पहनने पर ज़ोर देते हैं.

चीन में जब कोई व्यक्ति सफल होता है तो कहा जाता है, "क्या आपने लाल अंडरवियर पहना है?"

इमेज स्रोत, NUS

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जैसे एशिया के बड़े विश्वविद्यालयों में छात्र परीक्षा के दिनों की घबराहट से उबरने के लिए ख़ास देवता की पूजा करते हैं.

ये देवता हैं, बेल कर्व गॉड.

नेशनल यूनिवर्सिटी ने तो अपने छात्र-छात्राओं के लिए बेल कर्व गॉड की वेबसाइट, फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी बना रखा है ताकि बच्चे ऑनलाइन प्रार्थना कर सकें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)