जनता दुनिया से टकराव नहीं चाहती: रुहानी

रुहानी के उदारवादी समर्थकों को चुनावों में बढ़त मिली है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रुहानी के उदारवादी समर्थकों को चुनावों में बढ़त मिली है.

राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है कि हाल में हुए संसदीय चुनावों के नतीजों ने साफ़ कर दिया है कि ईरान की जनता बाहरी दुनिया से टकराव नहीं चाहती है.

देश में पिछले हफ़्ते हुए संसदीय चुनावों में उदारवादियों को कामयाबी हासिल हुई है.

संसदीय चुनावों के बाद हसन रुहानी का ये पहला भाषण था.

रुहानी का कहना था कि ईरान की जनता ने दुनियां को साफ तौर पर ये संदेश दिया है कि वो अतिवाद की बजाए बीच के रास्ते, और विरोध की बजाय मिलजुलकर काम करने में यक़ीन रखते हैं.

बीबीसी फ़ारसी सेवा के कसरा नाज़ी का कहना है कि रुहानी ने उदारवादियों को मिली जीत से फायदा उठाने की कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Getty

शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनावों में रुहानी के समर्थकों को भारी जीत हासिल हुई है.

इसके बाद राष्ट्रपति के समर्थकों की स्थिति संसद में मज़बूत होगी. ईरान के ख़िलाफ़ दशकों से लगे आर्थिक प्रतिबंध हाल में ही समाप्त हुए हैं.

ईरान पर ये प्रतिबंध उसके परमाणु कार्यक्रम की वजह से लगाये गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)