ईरान चुनावः सुधारवादियों को बढ़त

ईरान चुनाव

इमेज स्रोत, Getty

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के समर्थकों ने संसदीय चुनावों के नतीजे के साथ एक नए दौर की शुरुआत का स्वागत किया है.

आंशिक नतीजे संकेत दे रहे हैं कि कट्टरपंथी रुढ़िवादी संसद में अपना बहुमत खो सकते हैं जबकि सुधारवादियों और नरमपंथियों को तेहरान में सभी सीटों पर जीत मिली है.

ईरान की राजधानी के बाहर नतीजे ज़्यादा मिले-जुले थे हालांकि यह संकेत मिल रहा है कि वोट कट्टरपंथियों के खाते से नरमपंथियों की ओर चले गए.

ईरान चुनाव

इमेज स्रोत, Getty

विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्रपति की स्थिति थोड़ी मज़बूत हुई है ऐसे में सुधारवादी पश्चिमी देशों के साथ गहन वार्ता कर सकते हैं.

संसदीय (मजलिस) चुनावों में ईरान के राष्ट्रपति के सुधारवादियों और समर्थकों का गठबंधन 'लिस्ट ऑफ़ होप' तेहरान प्रांत में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.

ये गठबंधन तेहरान से असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए बनाया गया है.

कट्टरपंथियों ने यह आरोप लगाया है कि सुधारवादियों ने पश्चिमी देशों के साथ मिली-भगत की है ताकि देश के एसेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स में कट्टरपंथियों की राह में बाधा पहुंचाई जा सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)