कुर्सी और डॉक्यूमेंट्री दोनों बना सकते हैं सैंडर्स

बर्नी सैंडर्स

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स इस समय अमरीकी सीनेट के सदस्य हैं.

सीनेट में वो दूसरी बार पहुंचे हैं. आठ सितंबर 1941 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के एक यहूदी परिवार में पैदा हुए बर्नी ख़ुद को एक धर्मनिरपेक्ष यहूदी बताते हैं.

उनके पिता एली सैंडर्स पोलैंड के रहने वाले थे, जबकि उनकी माँ डॉरथी अमरीका की ही थी और न्यूयॉर्क में रहती थीं. दोनों का निधन हो चुका है.

बर्नी सैंडर्स अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं.

मतदाताओं के साथ बर्नी सैंडर्स.

इमेज स्रोत, Reuters

बर्मी सैंडर्स की पढ़ाई-लिखाई ब्रुकलिन के प्राथमिक स्कूल, जेम्स मेडिसन हाई स्कूल, ब्रुकलिन कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो में हुई. उन्होंने राजनीति विज्ञान से स्नातक की पढाई की.

स्नातक की पढाई पूरी कर वो वरमोन्ट चले गए, जहां उन्होंने बढ़ई के रूप में काम किया और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्में बनाईं.

साल 1981 में हुए चुनाव में वो वरमोन्ट प्रांत के सबसे बड़े शहर बर्लिंगटन के मेयर चुने गए. यह चुनाव वो केवल 10 वोट से जीत पाए थे.

बर्नी सैंडर्स बर्लिंगटन में ही अपनी पत्नी जेन, चार बच्चों और सात नाती-पोतों के साथ रहते हैं.

बर्नी सैंडर्स.

इमेज स्रोत, Getty

बर्लिंगटन का मेयर रहते हुए बर्नी सैंडर्स ने सुधार के कई काम किए. इनमें सस्ते घर, कर प्रणाली में सुधार, पर्यावरण संरक्षण, बच्चों की देखभाल, महिलाओं के अधिकार, युवाओं और कला के लिए शुरू की गईं परियोजनाएं शामिल हैं. वो तीन बार तक बर्लिंगटन के मेयर रहे.

बर्नी सैंडर्स छात्र जीवन में अफ़्रीकी अमरीकी लोगों के मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन कांग्रेस ऑफ रेसियल इक्वैलिटी (सीओआरई) में सक्रिय रहे.

सीओआरई के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने 20 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो के एक छात्रावास में होने वाले भेदभाव के विरोध में चले आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया.

बर्नी सैंडर्स कांग्रेस में बजट बनाने वाली समिति के भी सदस्य रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अमरीकी मध्यवर्ग के लिए नीतियां बनाने के अपने एजेंडे पर काम किया.

बर्नी सैंडर्स और हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

बर्नी सैंडर्स ने 26 मई 2015 को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल होने की घोषणा की.

दो फ़रवरी को आयोवा में हुए प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स को पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

10 फ़रवरी को न्यू हैंपशायर में हुए प्राइमरी में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को मात दे दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करसकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)