सू ची के राष्ट्रपति बनने का रास्ता खुलेगा?

म्यांमार की संसद ने नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू करने का एलान किया है.
पिछले साल नवंबर में आम चुनाव में आंग सानू सू ची की एनएलडी की भारी जीत के बाद हाल ही में सैनिक सराकर ने सत्ता एनएलडी को सौंपी.
इस बीच म्यांमार में चर्चा है कि आंग सान सू ची के राष्ट्रपति बनने के लिए रास्ता निकाला जा रहा है.
फ़िलहाल सू ची के राष्ट्रपति बनने पर संवैधानिक रोक लगी हुई है क्योंकि उनके दोनों बेटे ब्रितानी नागरिक हैं.
म्यांमार में बीबीसी के जोनाह फिशर के मुताबिक, सू ची संविधान के इस प्रावधान को अस्थाई तौर पर स्थगित करने के लिए अपनी पार्टी के सांसदों से कह सकती हैं.

इमेज स्रोत, AP
रिपोर्टों के मुताबिक, सू ची सेना के अध्यक्ष जनरल मिल आंग ह्लियांग से किसी समझौते के लिए बातचीत कर रही हैं.
एनएलडी के एक वरिष्ठ नेता क्वे हत्वे ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "वार्ता सकारात्मक रहने की उम्मीद है ताकि आंग सानू सू ची राष्ट्रपति बन सकें."
हालांकि उन्हें संविधान में बदलाव के लिए संसद में 75 फ़ीसदी से ज़्यादा मतों की ज़रूरत होगी जबकि 25 फ़ीसदी सीटें अब भी सेना के पास हैं.
इसलिए एनएलडी अपने बूते पर संविधान के इस प्रावधान को हटाने की स्थिति में नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












