सू ची भविष्य की नेता: पूर्व सैन्य शासक

आंग सान सू ची

इमेज स्रोत, AP

म्यांमार के पूर्व सैन्य शासक जनरल थान श्वे और विपक्ष की नेता आंग सान सू ची के बीच शुक्रवार के हुई गुप्त बैठक के बारे में ब्यौरा सामने आया है.

देश में पिछले महीने संपन्न हुए चुनावों में सू ची की पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिली थी.

इस गुप्त वार्ता के लिए मध्यस्थता कर रहे जनरल थान श्वे को पोते नाय श्वे ने बताया कि 82 साल के सेवानिवृत्त जनरल ने सू ची को देश के लिए 'भविष्य की नेता' कहा. उनका कहना है कि वो सू ची का समर्थन करेंगे.

नाय श्वे अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि शुक्रवार को हुई यह बैठक क़रीब ढाई घंटे चली थी.

म्यांमार में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि जनरल थान श्वे सेवानिवृत्त हैं लेकिन अब भी उनका बहुत प्रभाव है.

थन श्वे

इमेज स्रोत, AP

ये अभी साफ नहीं है कि क्या सू ची के बारे में थान श्वे की टिप्पणी का मतबल संविधान के उस प्रावधान में बदलाव के लिए समर्थन देना है, जिसके मुताबिक सू ची म्यांमार की राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं.

इस प्रावधान के मुताबिक़ सू ची इसलिए राष्ट्रपति नहीं बन सकती हैं क्योंकि उनके बच्चे विदेशी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>