ज़ीका के कारण 'नहीं रद्द होगा रियो ओलंपिक'

इमेज स्रोत, AFP

ज़ीका वायरस का संक्रमण झेल रहे ब्राज़ील ने कहा है कि इसकी वजह से रियो ओलंपिक रद्द नहीं किया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक़ बीमारी से खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई खतरा नहीं है. ये आयोजन अगस्त में होने जा रहा है.

इमेज स्रोत, Ag. Brasil

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ राष्ट्रपति जिल्मा रुसेफ़ ने कहा है कि मैं ब्राज़ील आने वाले सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य किसी को इस वायरस से किसी तरह का ख़तरा नहीं है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ज़ीका वायरस के संक्रमण को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है.

संगठन ने कहा है कि इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें तेज़ करनी होंगी.

इमेज स्रोत, AFP

इस मुद्दे पर चर्चा के लिए जिनेवा में संगठन की एक आपात बैठक हुई.

संगठन के अधिकारियों का कहना है कि ज़ीका वायरस तेज़ी से फैल रहा है. ख़तरा है कि उत्तर और दक्षिण अमरीकी महाद्वीपों में इस साल इसके 40 लाख मामले सामने आ सकते हैं.

दक्षिणी अमरीका के कुछ देशों में ज़ीका वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है. ये वायरस मच्छरों से इंसानों में फैलता है.

अधिकतर मामलों में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं देंगे, लेकिन इसका असर बच्चों के दिमाग़ पर पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, AFP

ब्राज़ील में दिमाग़ी रूप से कमज़ोर हज़ारों बच्चों का जन्म हुआ है, जिसे जीक़ा वायरस के असर से जोड़कर देखा जा रहा है.

ज़ीका वायरस के कारण अगस्त में होेने वाले रियो ओलंपिक को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे थे.

लेकिन

इस बीच, ब्राज़ील की राष्ट्रपति ने रोग निरोधक अधिकारियों को उन जगहों में घुसने की इजाज़त दे दी है जो मच्छरों के पैदा होने में मददगार हो सकती हैं.

इमेज स्रोत, Getty

हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद प्रयोगशालाओं में भी इस वायरस से लड़ने की काम में तेज़ी लाई जाएगी.

बताया गया है कि ज़ीका वायरस को ख़त्म करने के लिए वैक्सिन तैयार करने में दो साल लग सकते हैं, जबकि दुनिया के कोने-कोने में इसे उपलब्ध होने में एक दशक जितना समय भी लग सकता है.

ब्राज़ील में इस वायरस के फैलने से लोगों में दहशत है. यहां इससे हज़ारों लोग संक्रमित हो चुके हैं. यहां से ये वायरस क़रीब 20 अन्य देशों में पहुंच चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)