बीबीसी के पूर्व ब्रॉडकास्टर टेरी वॉगन नहीं रहे

इमेज स्रोत, PA
बीबीसी के वरिष्ठ प्रसारक टेरी वॉगन की रविवार को मौत हो गई है. वे 77 वर्ष के थे.
वॉगन के परिवार ने एक बयान में बताया है कि उन्होंने छोटे समय के लिए लेकिन बहादुरी से कैंसर का सामना किया.
दशकों तक वॉगन ब्रितानी रेडियो के एक बड़े सितारे बने रहे और उन्होंने बच्चों की मदद करने वाली चैरिटी संस्थाओं के लिए अरबों डॉलर जमा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इमेज स्रोत, PA
वॉगन का जन्म आयरलैंड में हुआ था जहां उन्होंने प्रसारण सेवा आरटीई के साथ बतौर प्रसारक अपना काम शुरू किया.
साल 1960 में वो रेडियो डिस्क जॉकी के रुप में बीबीसी से जुड़े. वो यूरोविज़न सॉन्ग कॉन्टेस्ट के एंकर भी रहे.
उनके सरल प्रसारण के तरीके और मज़ाक वाले अंदाज़ के कारण 1980 में लाखों लोगों ने उनके टीवी चैट शो को पसंद किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








