कार बचाने कच्छा पहनकर दौड़ा -17 डिग्री में

इमेज स्रोत, Reuters
शून्य से 17 डिग्री कम तापमान पर हड्डियां कंपाने वाली ठंड में एक शख़्स सिर्फ़ अंडरवियर पहनकर अपनी कार की छत पर लटक गया.
एक कार चोर को पकड़ने के लिए उसने ऐसा किया. ये घटना दक्षिणी नॉर्वे की है.
पुलिस के मुताबिक़ जब यह शख़्स सो रहा था, तब उसने अपनी कार के स्टार्ट होने की आवाज़ सुनी.
आवाज़ सुनकर उसने अंडरवियर में ही बाहर दौड़ लगा दी और कार का दरवाज़ा पकड़ लिया.
लेकिन तब तक चोर, कार को चालू करके आगे बढ़ा चुका था. उसने सड़क पर जमी बर्फ़ पर कार चलाकर कार मालिक को गिराने की कोशिश की. मगर मालिक ने कार नहीं छोड़ी और वह उसकी छत पर चढ़ गया.
एकदम हॉलीवुड फ़िल्मों की तर्ज पर इसी हालत में कार कई किलोमीटर तक आगे बढ़ गई.
स्थानीय पुलिस प्रमुख जेन नेस्लैंड ने बताया कि चोर ने कार को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ाया, लेकिन कार मालिक ने अपने घुटने से कार के पिछले शीशे को तोड़ा और अंदर घुसकर चोर को काबू करने की कोशिश की.
नेस्लैंड ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "ऐसा तो ब्रूस विलिस भी नहीं कर पाते. हालांकि मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि चोर को पकड़ने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल न करें. लेकिन जो इस शख़्स ने किया वह वाकई हैरतअंगेज़ है."
आख़िरकार कार एक ट्रैफ़िक बैरियर से टकराकर रुक गई. कार मालिक को चोटें भी आईं लेकिन उसके साहस की ख़ासी तारीफ़ हो रही है.
पुलिस ने संदिग्ध चोर को हिरासत में ले लिया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












