मैकलारेन की सबसे तेज़ ओपन-टॉप कार

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

    • Author, मैथ्यू फेनिक्स
    • पदनाम, बीबीसी ऑटोस

ब्रिटिश कार निर्माता मैकलारेन ने इस साल का अपना पांचवां मॉडल पेश किया है.

ये ख़ूबसूरत कार है 675एलटी स्पाइडर, जो मैकलारेन की सबसे तेज़ रफ़्तार ओपन-टॉप कार है .

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

अमरीका में इस कार को ख़रीदने के लिए आपको 3,72,600 डॉलर चुकाने होंगे यानी आपको इसके लिए करीब 2.48 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद आप मैकलारेन के इतिहास की सबसे तेज़ रफ़्तार कार के मालिक बनेंगे.

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

स्पाइडर में ट्विन टर्बो का 3.8 लीटर वाला वी 8 इंजन लगा हुआ है जिसकी क्षमता 666 हार्स पावर की है. इस कार की 516 पाउंड फ़ीट की टॉर्क क्षमता है.

टॉर्क के कारण कार एक्सल्लरेट करती है और जो टॉर्क बताई जाती है वो इंटरनल कंबस्शन इंजन की होती है.

कार का वजन करीब 2800 पाउंड यानी करीब 1270.58 किलोग्राम है. यह 675एलटी कूपे कार के मुक़ाबले में करीब 99.8 किलोग्राम कम वजनी है.

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

यह कार शून्य से 62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार तक 2.9 सेकेंड में पहुंच सकती है और इसके बाद पलक झपकते ही 205 मील प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार तक पहुंच सकती है.

हालांकि कंपनी ने इस कार की फ़ाइनल पर्फ़ॉर्मेस फ़िगर्स जारी करनी हैं.

इमेज स्रोत, McLaren Automotive

इस कार की छत तीन फोल्ड में मोड़ी जा सकती है. स्पाइडर में कूपे की तुलना में 20 इंच ज़्यादा जगह भी है. इसके अलावा 10 स्पोक वाला मिटेलिक व्हील भी गाड़ी का बड़ा आकर्षण है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151203-this-is-the-new-mclaren-675lt-spider" platform="highweb"/></link>पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>