भूकंप में तबाह नेपाल में पुनर्निर्माण शुरू

इमेज स्रोत,
पिछले साल अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर पुनर्निर्माण का काम शुरू करने की घोषणा की है.
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भूकंप में ध्वस्त एक हिंदू मंदिर की आधारशिला रखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
हालांकि वास्तविक पुनर्निर्माण का ये काम अप्रैल तक शुरू नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस काम की निगरानी करने वाले अधिकारियों को क्षति के सर्वेक्षण का विस्तृत ब्यौरा अप्रैल तक ही मिल पाएगा.
अनुमान है कि पुनर्निर्माण का काम पूरा होने में कम से कम पांच साल लगेंगे.
नेपाल में बीते साल अप्रैल में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप की वजह से 8,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, bharat bandu thapa
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








