अमरीका ने पाक से पठानकोट का सच पता लगाने को कहा

जॉन केरी

इमेज स्रोत, AP

अमरीका ने पाकिस्तान से पठानकोट हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को कहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ से टेलीफ़ोन पर बात करके पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले का सच पता लगाने के लिए कहा है.

अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पीटीआई को बताया, "केरी ने शरीफ से बात की है. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों और क्षेत्र में आतंकवाद की बढ़ती चुनौती पर ध्यान केंद्रित रखने के बारे में चर्चा की."

नवाज शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि शरीफ़ ने केरी से कहा कि पाकिस्तान इस मामले की तत्काल जांच कर रहा है.

पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में छह चरमपंथी और सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का आरोप है कि इस हमले की साज़िश पाकिस्तान में रची गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>