मोदी ने पठानकोट एयरबेस का मुआयना किया

इमेज स्रोत, PIB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट हमले के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर संतोष जताया है.
मोदी के पठानकोट एयरबेस के मुआयने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "फ़ैसला लेने और उसे लागू करने पर प्रधानमंत्री को संतोष है. हमने जिस रणनीति से हमले का जवाब दिया, उस पर भी संतोष है."
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "फ़ील्ड में तैनात इकाइयों के बीच समन्वय पर हम संतुष्ट हैं. ज़मीनी स्तर पर मौजूद हमारे लोगों की वीरता और उनका द़ढ़ निश्चय क़ाबिले तारीफ़ है. हमें उन पर गर्व है."

इमेज स्रोत, PIB
इसके पहले मोदी ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल अरूप राहा और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स के अधिकारियों से मुलाक़ात की और उनके साथ ही एयरबेस का मुआयना किया.
अधिकारियोें ने उन्हें बताया कि किस तरह हमलावरों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की गई.
बीते हफ़्ते पठानकोट एयरबेस पर चरमपंथी हमले के बाद प्रधानमंत्री पहली बार वहां गए थे. इस हमले में छह चरमपंथी और सुरक्षा बलों के सात लोग मारे गए थे और 20 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.
वे उस जगह भी गए, जहां चरमपंथी घुस गए थे. वहां उन्हें चरमपंथियों से मिले हथियार भी दिखाए गए.

इमेज स्रोत, PIB
मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस यार्ड में जिस जगह चरमपंथियों का मुक़ाबला हुआ, प्रधानमंत्री को वह जगह भी दिखाई गई.
वायु सेना के जवानोें की रिहाइश के लिए बने जिस दो मंज़िले मकान के पास दो चरमपंथी मारे गए, मोदी उस जगह भी गए.
प्रधाननमंत्री ने इसके पहले पूरे इलाक़े का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












