मिस्र में होटल पर बंदूक़धारियों ने हमला किया

हुरगाडा

इमेज स्रोत, EPA

मिस्र से मिल रही ख़बरों में कहा गया है कि लाल सागर में रिसॉर्ट सिटी हुरगाडा के एक होटल पर बंदूक़धारियों के हमले में दो विदेशी पर्यटक घायल हुए हैं.

मिस्र के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ख़बर दी है कि हमलावर समुद्र के रास्ते पहुंचे थे.

मिस्र के सरकारी टेलीविज़न का कहना है कि स्थानीय सुरक्षाबलों ने हमले को विफल कर दिया है और एक बंदूक़धारी मारा गया है.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि पुलिस ने इलाक़े के घेर लिया है और एक पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हुरगाडा

इमेज स्रोत, EPA

घायल पर्यटक डेनमार्क और जर्मनी के बताए जा रहे हैं.

लाल सागर के तट पर बसा हुरगाडा शर्म अल शेख से अधिक दूर नहीं है जहां सिनाई प्रायद्वीप में बीते साल अक्तूबर में रूसी यात्री विमान गिरा था.

तब तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस विमान को गिराने की बात कही थी जिसमें 224 लोग मारे गए थे.

इसके बाद ब्रिटेन और यूरोप के अन्य देशों ने सुरक्षा कारणों से शर्म अल शेख़ के लिए उड़ाने बंद कर दी थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>