मिस्र: हमले में 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत

इमेज स्रोत, AP

मिस्र में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है.

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़ यह घटना मिस्र की राजधानी काहिरा से लगभग 35 किलोमीटर दूर सक़्क़ारा इलाके में हुई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मुताबिक़ मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस नाके पर अंधाधुंध गोलियां चलाई.

मिस्र में जुलाई 2013 में जबसे सेना ने इस्लाम समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को सत्ता से बेदख़ल किया है, वहां सुरक्षाबलों पर लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>