चीन में अस्पताल गिराया, 'मुर्दे मलबे में दबे'

इमेज स्रोत, AP
चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि देश में एक अस्पताल को उस वक्त तोड़ दिया गया जब उसके भीतर डॉक्टर और कुछ अन्य लोग मौजूद थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हेनान प्रांत में जेंगजो यूनिवर्सिटी के एक अस्पताल को ज़मीन के विवाद की वजह से नुकसान पहुंचाया गया.

इमेज स्रोत, AP
इस वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों को भागना पड़ा जबकि मुर्दाघर में रखे छह शव मलबे में दब गए.
अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि छह लाख डॉलर से अधिक मूल्य के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है.
चीन में इस घटना की निंदा की जा रही है जहां किसी इमारत को जबरन गिरा देना कोई नहीं बात नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA
स्थानीय प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि अस्पताल का एक हिस्सा सड़क विस्तार परियोजना के रास्ते में आ रहा था और इस बारे में अस्पताल को कई बार कहा जा चुका था.
बयान में ये भी कहा गया है कि अस्पताल को तोड़ने से पहले खाली करा लिया गया था और कोई हताहत नहीं हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












