चीन: माओ की इतनी बड़ी मूर्ति !

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के हेनान प्रांत के तान्गसू काउंटी में साम्यवादी नेता माओत्से तुंग की 37 मीटर ऊंची सोने के रंग वाली मूर्ति बनाई गई है.
रिपोर्टों के मुताबिक इस मूर्ति को बनाने में 4 लाख़ 60 हज़ार डॉलर की लागत आई है, जिसका खर्च एक स्थानीय व्यापारी ने उठाया है.
"द पीपल्स डेली" का कहना है कि कुछ गांववालों ने भी इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए.

इमेज स्रोत, Reuters
हेनान, चीन का वो प्रांत है जो 1950 के दशक में माओ की नीतियों के कारण सूखे की चपेट में आया था.
माओ के अभियान "द ग्रेट लीप फॉवर्ड" के चलते लाखों लोग सूखे में मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
इस मूर्ति को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
कुछ लोगों ने ऑनलाइन पोस्ट कर इसकी आलोचना करते हुए इसे पैसों की बर्बादी बताया जबकि कुछ इसके स्थान की संजीदगी पर सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इस मूर्ति बनाने को लेकर बचाव में उतर आए.

इमेज स्रोत, Reuters
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












