चीन की 'जासूसी' पर दो और जापानी गिरफ़्तार

जासूसी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

जापान ने पुष्टि की है कि एक जापानी पुरुष और एक महिला को चीन ने जासूसी के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया है.

इन दोनों को जून में हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इस तरह चीन में जासूसी के आरोप में पकड़े गए जापानी नागरिकों की संख्या चार पहुंच गई है.

अगर इन लोगों पर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें मौत की सज़ा दी जा सकती है. चीन में जासूसी के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है.

जापानी मीडिया का कहना है कि जिस महिला को जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है वह शंघाई में जापानी भाषा के एक स्कूल में काम करती थी.

जापान सरकार के प्रवक्ता योशीहीदे सूगा ने टोक्यो में कहा कि जापान दुनिया में कहीं भी जासूसी नहीं कराता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>