जापानी क्यों इकट्ठा कर रहे हैं टॉयलेट पेपर?

टॉयलेट पेपर, जापान

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

जापान में 2008 के बाद से लेकर अब तक टॉयलेट पेपर की बिक्री में 50 करोड़ रोल का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

जबकि इस दौरान जापान की जनसंख्या लगातार घटी है.

<link type="page"><caption> योमीरी शीमबन अख़बार</caption><url href="http://the-japan-news.com/news/article/0002448927" platform="highweb"/></link> का कहना है कि जापान की सबसे बड़ी पेपर निर्माता कंपनी के मुताबिक़ प्राकृतिक आपदाओं के वक्त टॉयलेट पेपर की बढ़ती मांग इसकी बिक्री को लंबे वक्त तक बढ़ा देती है.

फिलहाल हालात ये है कि टॉयलेट पेपर इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है जबकि इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है.

अख़बार के अनुसार साल 2011 में आया भूकंप इसकी वजह है जिसके कारण उस वक्त दुकानों से टॉयलेट पेपर का स्टॉक ख़त्म हो गया था.

टॉयलेट पेपर के स्टॉक में आई कमी को देखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे कम से कम एक महीने का टॉयलेट पेपर अपने घर में सुरक्षित रख लें.

एक गृहिणी ने अख़बार को बताया कि उन्होंने इतना टॉयलेट पेपर स्टॉक कर लिया है कि उसे 3.9 किलोमीटर तक बिछाया जा सकता है.

वजह

टॉयलेट पेपर

इमेज स्रोत, Reuters

पेपर बनाने वाली कंपनी 'डायो पेपर कॉर्प' का कहना है कि लक्जरी टॉयलेट पेपर में इजाफा होना भी टॉयलेट पेपर की बिक्री बढ़ने का एक कारण है.

कंपनी ने जापान न्यूज़ को बताया कि लक्जरी टॉयलेट पेपर आधी लंबाई के होते हैं जिसके कारण लोगों को ज्यादा टॉयलेट पेपर खरीदना पड़ता है.

आरामदेह इलेक्ट्रॉनिक टॉयलेट होने के बावजूद कंपनी के सर्वे में पाया गया है कि अभी भी लोग पेपर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

इन सबके अलावा, टॉयलेट पेपर की बिक्री बढ़ने का एक कारण और है. अब लोगों से खुद का टॉयलेट पेपर लाने की उम्मीद किए बगैर सार्वजनिक शौचालयों में टॉयलेट पेपर मुहैया कराए जा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>