जापान पहुंच रहे 'लाशों से भरे भुतहा नाव'

इमेज स्रोत, Getty
- Author, सीमेयॉन पैटर्सन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
जापान के तट पर रहस्यमय तरीके से कुछ ऐसी नावें पहुंच रही है जिन्हें वहां 'भुतहा नाव' की संज्ञा दी गई है.
पिछले दो महीने में ऐसी 13 नावें यहां पहुंची हैं जिनमें कम से कम 20 लाशें थीं जो सड़ रही थीं.
ये सभी नाव जापान के पश्चिमी तट पर आ रही हैं. इनमें मौजूद अधिकतर शव या तो सड़ चुके थे या फिर कुछ कंकाल बनने की हालत में थे, जिससे यह स्पष्ट था कि उनकी मौत काफ़ी पहले ही हो चुकी थी.
हालांकि इन नावों को लेकर बहुत अधिक नहीं पता है लेकिन जांचकर्ताओं को कुछ ऐसे सुराग़ मिलते हैं जिनसे अंदाज़ा होता है कि ये कहां के होंगे.

इमेज स्रोत, TBS Japan
ऐसा पहली बार नहीं है कि जापान के तट पर या रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में ऐसी नावें आईं हों.
जापान कोस्ट गार्ड के मुताबिक़ पिछले साल इस तरह की क़रीब 65 नावें जापान के तट पर आई थीं लेकिन इस बार इनकी संख्या में कुछ इज़ाफा हुआ है.
माना जा रहा है कि ये उत्तरी कोरिया की मछली पकड़ने की नाव हैं. मछुआरे इस समय किंग क्रैब, स्किवड या सैंडफिश ढूंढने निकलते हैं.
इनमें से एक नाव पर कोरियाई भाषा में कुछ लिखा हुआ है. साथ ही एक टुकड़ा भी मिला है जो उत्तर कोरिया के झंडे जैसा लग रहा है.
वहीं कुछ का मानना है कि शायद इनमें से कुछ उत्तरी कोरिया के सख़्त नियमों से परेशान होकर भागने की कोशिश कर रहे होंगे.

इमेज स्रोत, KRT
हालांकि आश्चर्यजनक रूप से उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी नाव या जहाज़ के लापता होने की ख़बरें नहीं आईं हैं.
लेकिन मछुआरे केवल क्रैब और अन्य समुद्री जीव पकड़ने के लिए इतना बड़ा ख़तरा आख़िर क्यों उठाएंगे?
इस पर यह भी अटकलें लगाई गईं हैं कि वहां की सरकार मछुआरों से और अधिक मात्रा में समुद्री जीवों की मांग कर रही हो.
सरकारी टीवी ने कुछ दिनों पहले वहां के नेता किम जॉन्ग उन मछुआरों से उत्पादन बढ़ाने की अपील करते हुए दिखाए गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












