'ईरानी राजनयिक 48 घंटे में देश छोड़ें'

इमेज स्रोत, EPA
सऊदी अरब ने ईरानी राजनयिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोड़ देने के लिए कहा है.
शिया धर्मगुरु निम्र-अल-निम्र को सज़ा-ए-मौत दिए जाने के बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
सऊदी विदेश मंत्री अदेल अल-ज़ुबैर ने रविवार को कहा था कि उनके देश ने ईरान के साथ सभी राजनयिक संबंध खत्म कर लिए हैं.

इमेज स्रोत, AP
इस बीच ईरान ने धर्मगुरु के फांसी की सज़ा को रियाद की बड़ी भूल बताते हुए कहा कि वो इसे कभी भी नहीं भूलेगा.
उधर अमरीका ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमरीका ने कहा है कि आपसी मतभेदों को मिटाने के लिए राजनयिक स्तर पर बातचीत होती रहनी चाहिए.
चरमपंथ फैलाने के आरोप में सऊदी अरब ने शनिवार को शिया धर्म गुरु और 46 अन्य लोगों को फांसी दे दी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
ईरान की राजधानी तेहरान में सऊदी दूतावास के बाहर प्रदर्शनों के बाद विदेश मंत्री अदेल अल-ज़ुबैर ने कहा था कि वे तेहरान से अपने राजनयिकों को वापिस बुला रहे हैं.
ज़ुबैर ने ईरान पर हथियार वितरण करने और पूरे क्षेत्र में चरमपंथ सेल स्थापित करने का आरोप लगाया.
ज़ुबैर ने कहा कि ईरान का इतिहास हमेशा से ही अरब मामलों में हस्तक्षेप करने और नुकसान पहुंचाने का रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच अमरीकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कहा कि उनका देश समूचे क्षेत्र के नेताओं से हस्तक्षेप कर शांति बहाली में सहयोग देने का आग्रह करेगा.
उन्होंने दोहराया कि उनका देश राजनयिक गतिविधियों और सीधी बातचीत में यक़ीन रखता है.
बीबीसी के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संवाददाता लिसे डूसेट के मुताबिक मध्य पूर्व क्षेत्र में दो बड़े शिया और सुन्नी देशों के बीच गतिरोध पूरे क्षेत्र के लिए तनाव का सबब हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले ईरान के शीर्ष धार्मिक नेता अयातुल्ला अली ख़मेनेई ने शेख निम्र को सज़ा देने पर तीखी प्रतिक्रिया जताई.
उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब को इसके लिए 'अल्लाह के कहर' का सामना करना पड़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












