अमरीका में तूफ़ान और भारी बारिश, 22 की मौत

इमेज स्रोत, AP

अमरीका के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से 22 लोग मारे गए हैं. इन राज्यों में बीते एक हफ्ते से तूफ़ान आ रहे हैं.

सबसे ज़्यादा 10 लोग मिसिसिपी राज्य में मारे गए हैं जबकि टेनेसी में छह और अराकांस और अलाबामा में एक-एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है.

उधर टेक्सस राज्य में हुई एक दुर्घटना में चार लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि ओक्लाहोमा में शक्तिशाली बर्फ़ीला तूफ़ान आ सकता है जिससे वहां 16 इंच तक बर्फ़ पड़ सकती है.

वाहन चालकों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है क्योंकि सड़कों पर फिसलन हो रही है.

मिसिसिपी में 56 लोगों के घायल होने की ख़बर है जबकि 400 घर या तो तबाह हो गए हैं या उन्हें नुकसान हुआ है.

राज्य में कम से कम 20 तूफ़ान आए हैं जिसके पेड़ उखड़ गए हैं और हज़ारों लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत,

इमेज स्रोत, Reuters

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>