'विमान को उड़ा देने वाला' भयानक तूफ़ान

हरीकेन पैट्रीशिया मैक्सिको

इमेज स्रोत, AP

तीन सौ से भी ज़्यादा किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहा हरीकेन पैट्रीशिया मैक्सिको के समुद्र तट से टकरा गया है.

अभी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है.

हरीकेन पैट्रीशिया

इमेज स्रोत, Reuters

मौसम वैज्ञानिक इसे अब तक के सबसे विनाशकारी तूफ़ान में से एक बता रहे हैं.

आशंका है कि इसकी वजह से बहुत बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो सकता है और भयंकर बाढ़ आ सकती है. जिससे बड़ी तबाही हो सकती है.

हरीकेन पैट्रीशिया मैक्सिको

इमेज स्रोत, AFP

इसकी तुलना साल 2013 में फिलीपींस में आए तूफ़ान हायएन से की जा रही है जिसमें 6300 लोग मारे गए थे.

इस तूफ़ान से चार लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं.

सरकार ने तीन राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.

हरीकेन पैट्रीशिया मैक्सिको

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी नेशनल हरीकेन सेंटर ने इसे पूर्वी प्रशांत महासागर क्षेत्र और अटलांटिक महासागर क्षेत्र में दर्ज किया गया सबसे ख़ौफ़नाक तूफ़ान बताया.

विश्व मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ ये तूफ़ान इतना तेज़ है कि एक हवाई जहाज को उड़ा सकता है और फिर उसे हवा में ही लंबे समय तक रख सकता है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)