ताइवान में समुद्री तूफ़ान से जीवन अस्त व्यस्त

इमेज स्रोत, AFP
ज़बरदस्त समुद्री तूफान सूडेलॉर तेज़ हवाओं और बारिश के साथ ताइवान पंहुच गया है.
ख़बरों के अनुसार, इससे अब तक चार लोगों के मारे जाने की आशंका है.
मारे जाने वालों में एक आठ वर्षीय बच्ची और उसकी मां भी हैं, जो तूफान की चपेट में आकर समुद्र की तरफ चले गए थे.
क़रीब 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आए इस तूफान की वजह से शनिवार सुबह पूर्वी तट पर भूस्खलन भी हुआ. इन हवाओं ने कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया है.
क़रीब 20 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है. रेल मार्ग बंद कर दिया गया है और हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.
उत्तर पश्चिम की ओर

इमेज स्रोत, AFP
ताइवान के मौसम विभाग का कहना है कि सूडेलॉर उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन साथ ही वह कमज़ोर भी होता जा रहा है.
पूर्वी टाईटुंग इलाक़े में रहने वाले एक आदमी ने स्थानीय मीडिया को बताया, ''मैंने अपने 60 वर्षों के जीवन में कभी इतना ज़ोरदार तूफान नहीं देखा.''
सूडेलॉर के आने से पहले अधिकारियों ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी. आशंका जताई जा रही है कि यह तूफान ताइवान स्ट्रेट और चीन की ओर बढ़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












