हॉगूपिट तूफ़ानः पांच लाख लोग हटाए गए

फ़िलीपींस तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

फ़िलीपींस में क़रीब पांच लाख लोग तटीय इलाक़े से सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं, क्योंकि इस द्वीपसमूह की ओर एक भीषण तूफ़ान बढ़ रहा है.

हगुपिट तूफ़ान की रफ़्तार शुक्रवार रात थोड़ी कमज़ोर पड़ गई थी और इसके शनिवार शाम फ़िलीपींस तट से टकराने की आशंका है.

यह तूफ़ान देश के पूर्वी और उत्तरी समर प्रांतों और टेक्लोबान शहर की ओर अग्रसर है, जहां एक साल पहले हेयान तूफ़ान की वजह से हज़ारों लोग मारे गए थे.

तूफ़ान की रफ़्तार भले थोड़ी कम पड़ गई है पर अब भी यहां 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं.

स्टेडियम में शरण

शुक्रवार और शनिवार को फ़िलीपीन एयरलाइंस और सेबू पैसिफिक ने देश के मध्य और दक्षिण इलाक़े की ओर जाने वाली 150 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे हज़ारों यात्री फंस गए.

फ़िलीपींस तूफ़ान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हेयान तूफ़ान को फ़िलीपींस का अब तक का सबसे भयानक तूफ़ान माना जाता है

समुद्री परिवहन भी फ़िलहाल बंद कर दिया गया है.

दो लाख से अधिक आबादी वाले शहर टेक्लोबान में ज़्यादातर लोगों ने एक स्टेडियम में शरण ले रखी है.

पिछले साल आए हेयान तूफ़ान को फ़िलीपींस का अब तक का सबसे भयानक तूफ़ान माना जाता है. इसमें 7,000 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग विस्थापित हो गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>