फ़िलीपींस: तूफ़ान से दो लाख लोग विस्थापित

फ़िलीपींस

इमेज स्रोत, BBC World Service

फ़िलीपींस में चक्रवाती तूफ़ान फुंग-वोंग की वजह से तेज़ हवाएँ चली हैं, भारी बारिश हुई है और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है जिससे लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

आपात व्यवस्था से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि तूफ़ान में पांच लोग मारे गए हैं जिनमें से दो की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है.

राजधानी मनीला और उत्तरी प्रांत तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं जहां घरों में पानी भरने से लोगों को छतों पर शरण लेनी पड़ी है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.

तूफ़ान अब उत्तर की ओर बढ़ रहा है और रविवार तक इसके ताइवान पहुंचने की संभावना है.

Philippines

इमेज स्रोत, AP

तबाही की आशंका के मद्देनज़र राहत और बचाव कार्य के लिए लगभग पचास हज़ार सैनिकों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है.

नदी ने तटबंध तोड़ा

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि मनीला के पूर्वी हिस्से में एक नदी का तटबंध टूटने की वजह से वहां से बीस हज़ार से अधिक लोगों को निकाला गया है. तूफ़ान की वजह से कई घरों की छतें भी उड़ गई हैं.

फ़िलीपींस में इस तरह के तूफ़ान अक्सर आते रहते हैं. बीते दो हफ़्ते में फुंग-वोंग इस तरह का दूसरा तूफ़ान है.

फ़िलीपींस

इमेज स्रोत, BBC World Service

पिछले हफ़्ते भी कलमगेई नामक तूफ़ान की वजह से आठ लोग मारे गए थे और साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://wwwhttps://www.facebook.com/bbchindi.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>