रमादीः इस्लामिक स्टेट के 'गढ़ में घुसी' सेना

रमादी में इराक़ी सेना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इराक़ी सेना नवंबर से रमादी पर क़ब्ज़े का प्रयास कर रही है.

एक इराक़ी सुरक्षा सूत्र का कहना है कि इस्लामिक स्टेट लड़ाके रमादी शहर के प्रशासनिक इलाक़े से पीछे हट गए हैं.

लड़ाके शहर के प्रशासनिक इलाक़े का इस्तेमाल सरकारी सैन्यबलों के ख़िलाफ़ लड़ाई में नियंत्रण केंद्र की तरह कर रहे थे.

रिपोर्टों के मुताबिक़ सेना प्रशासनिक परिसर की इमारतों में घुसी है.

रमादी शहर

इमेज स्रोत, EPA

हालांकि सेना को आशंका है कि इस्लामिक स्टेट ने इस परिसर में विस्फ़ोटक लगा रखे होंगे.

इराक़ में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सेना रमादी पर क़ब्ज़े की ओर बढ़ती दिख रही है.

माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके शहर के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में चले गए हैं.

बग़दाद से 90 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सुन्नी बहुल शहर रमादी मई में इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में आ गया था.

रमादी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीका ने नेतृत्व में पश्चिमी गठबंधन रमादी में इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले भी कर रहा है.

इसे सेना की बेहद शर्मनाक और मनोबल तोड़ने वाली हार माना गया था.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ हवाई निगरानी में प्रशासनिक परिसर में कोई मानवीय उपस्थिति न देखकर ही सेना आगे बढ़ी है.

इसी बीच परिसर के दक्षिण-पश्चिम में इस्लामिक स्टेट और सेना के बीच लड़ाई जारी है.

रमादी

इमेज स्रोत, AP

इराक़ी सेन ने नवंबर की शुरुआत में रमादी पर फिर से नियंत्रण करने का अभियान शुरू किया था.

संवाददातों के मुताबिक़ रमादी में फंसे सैंकड़ों परिवारों को लेकर चिंताएं जताई गई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>