रामादी पर फिर इराक़ी बलों का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, AP
अधिकारियों का कहना है कि इराक़ की सेना ने रामादी शहर के केंद्र तक बढ़त हासिल कर ली है. ये शहर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में है.
आतंकवाद निरोधी सेवा के एक प्रवक्ता सबा अल नूमानी ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बल वायुसेना की मदद से रिहायशी इलाक़ों को साफ़ कर रहे हैं. ये सुरक्षाबल मुख्य सरकारी परिसर की तरफ़ बढ़ रहे हैं.
बग़दाद से क़रीब 90 किलोमीट दूर स्थित रामादी मई में आईएस के चंगुल में आ गया था. उस सम ये इराक़ी बलों के लिए शर्मनाक हार समझी जा रही थी.

इमेज स्रोत, AP
सोमवार को ही इराक़ी सेना के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल अल-ग़नेमी ने सरकारी टीवी को बताया था कि सेना रामादी शहर पर क़ब्ज़ा और आईएस तत्वों की वहां से सफ़ाई की कार्यवाही करने वाली है. मंगलवार की सुबह सबा अल नूमानी ने बताया कि सेना, सुन्नी जनजातीय समुदाय के लड़ाके और अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों की मदद से आतंकवाद निरोधी सेवा के बलों ने रामादी पर ये कार्यवाही शुरू की और अब ये बल सरकारी परिसर की तरफ़ बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ी ख़ुफ़िया सेवा का मानना है कि क़रीब 250 से 300 चरमपंथी लड़ाकू रामादी के भीतर हैं. सुरक्षामंत्रालय के मुताबिक़ उन्होंने आम नागरिकों को शहर छोड़ने से रोका हुआ है क्योंकि चरमपंथी उनका मानवीय ढाल के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं.
अमरीकी सेना का कहना है कि आईएस ने एक मज़बूत रक्षात्मक व्यवस्था खड़ी कर ली है जिसमें बारूदी सुरंगों को लगाने का आधुनिक तरीक़ा भी शामिल है.
हाल के दिनों में इराक़ी सेना और कुर्दों ने आईएस को कई इलाक़ों से पीछे धकेल दिया है.
लेकिन इसके बावजूद, आईएस सीरिया के पल्माइरा और इराक़ के रामादी जैसे रणनीतिक तौर पर अहम शहरों पर लंबे समय से क़ाबिज़ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












