रमादी की तरफ बढ़ रहे ईराकी सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, Reuters
ईराकी सुरक्षाबलों ने कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ करते हुए रमादी की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.
सुरक्षा सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षाबल और आदिवासी जिनका समर्थन अमरीकी वायुसेना कर रही है उनका पहले ही दो ज़िलों पर दोबारा कब्ज़ा है और दो में प्रवेश कर चुके हैं.
सुरक्षाबल मुख़्य सरकारी कॉम्पलेक्स की तरफ बढ़ रहे हैं जहां उन्हें स्नाइपर और आत्मघाती हमलावरों का सामना करना पड़ रहा है.
ईराकी चरमपंथ विरोधी सेवा के प्रवक्ता सबाह अल-नुमानी कहते हैं कि उनके सैनिकों को पुलिस और सुन्नी आदिवासियों का साथ मिल रहा है और वो रमादी की तरफ बढ़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को बताया, "हम अगले 72 घंटों में रमादी को अपने कब्ज़े में ले लेंगे. हमें यहां किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा."
उन्होंन कहा, "हम रमादी में चारों दिशाओं से दाखिल हुए और आवासीय क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कर दी. केवल कुछ स्नाइपर और आत्मघाती हमलावर थे जिनके लिए हम पहले से ही तैयार थे."
इसी साल मई में रमादी में ईराकी सेना की आईएस के हाथों बुरी तरह से हार हुई थी. पिछले महीने सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी का काम पूरा कर लिया था.
जिसके बाद उन्होंने चरमपंथियों पर कार्रवाई शुरू की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












