मिलान में तीन दिन तक कारों पर रोक लगी

इमेज स्रोत, AP
इटली के मशहूर वेस्पा स्कूटर तीन दिन तक मिलान की सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे क्योंकि अधिकारियों ने शहर में स्मॉग की समस्या से निपटने के लिए तीन दिन के लिए कारों और मोटरसाइकलों पर रोक लगा दी है.
आने वाले सोमवार से वहां लोग सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कार और मोटरसाइकल नहीं चला पाएंगे.
इस मौके पर, अधिकारियों ने लोगों को दिन भर के लिए 1.50 यूरो का विशेष टिकट जारी किया है जिससे वे सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर सकते हैं.
मिलान में बारिश न होने की वजह से हाल के हफ्तों में प्रदूषण में वृद्धि हुई है.
शहर के मेयर ने सभी लोगों से कहा है कि वो तीन दिन कार और मोटरसाइकल न चलाएं.
स्मॉग एक तरह का प्रदूषण है जिसमें 2.5 माइक्रोन व्यास के छोटे छोटे कण होते हैं जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और सांस की बीमारियों की वजह भी बनते हैं.
इधर, दिल्ली में भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार सम और विषम नंबर वाली गाड़ियां चलाने की योजना को लागू करने जा रही है.
वहीं चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किए जा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












