तेहरान में धुंध, दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

इमेज स्रोत, EPA

ईरान की सरकार ने राजधानी तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में दो दिन के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

ये क़दम धुंध और प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए लिया गया है.

वहां वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वीकार्य स्तर से तीन गुना ज़्यादा है.

अलबोर्ज़ पहाड़ी शृंखला से घिरे तेहरान की अनुमानित आबादी 1.2 करोड़ है.

शहर में कारों की संख्या लगभग 60 लाख और मोटरसाइकलों की संख्या 20 लाख के आसपास है.

पुराने वाहन और उत्सर्जन नियमों को ठीक से लागू न किया जाना ईरान में प्रदूषण के बड़े कारण माने जाते हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पिछले महीने ही ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खमेनाई ने कुछ पर्यावरण नीति निर्देश जारी किए थे और सरकार से स्वच्छ ऊर्जा में निवेश बढ़ाने को कहा था.

तेहरान के अलावा चीन की राजधानी बीजिंग और भारत की राजधानी दिल्ली बढ़ते प्रदूषण और धुंध को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं.

इमेज स्रोत, AFP

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>