इस्तांबुल एयरपोर्ट पर धमाका, एक की मौत

इमेज स्रोत, EVN
तुर्की के इस्तांबुल शहर में हवाई अड्डे पर हुए धमाके में एक महिला कर्मचारी मारी गई है.
अधिकारियों का कहना है कि एक अन्य कर्मचारी इस धमाके में ज़ख़्मी हुआ है.
डोगन न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ धमाके की वजह अभी पता नहीं चल पाई है और पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या ये बम धमाका था.
तुर्की के मीडिया के अनुसार हथियारबंद पुलिस ने हवाई अड्डे के प्रवेश पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
ख़बरों के अनुसार उड़ानों पर इसका असर नहीं पड़ा है. मृत कर्मचारी की पहचान 30 वर्षीय ज़ेहरा यमाक के रूप में हुई है.
ये धमाका पेगसस एयरलाइंस के विमान के नज़दीक हुआ. पेगसस ने एक बयान में कहा है कि बुधवार को हुई इस घटना के वक्त विमान में कोई यात्री नहीं था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








