रूसी युद्धपोत से तुर्की की नौका पर फ़ायरिंग

इमेज स्रोत, AFP
रूस ने कहा है कि इजियन सागर में उसके एक युद्धपोत ने तुर्की की एक मछली पकड़े वाली नौका पर चेतावनी के तौर पर फायरिंग की है.
रूस के अनुसार यह कार्रवाई टक्कर को टालने के लिए की गई. रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तुर्की की नौका सिर्फ़ छह सौ मीटर दूर रह गई थी और वो रूसी फायरिंग के बाद वापस लौट गई.
इस घटना को लेकर मॉस्को में तुर्की के सैन्य अटैशी को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया है.
हाल में तुर्की ने रूस के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं.
ये लड़ाकू विमान पिछले महीने सीरियाई क्षेत्र में गिरा था. तुर्की का कहना है कि विमान ने उसके वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था. रूस इससे इनकार करता है.
ताज़ा घटना के बारे में रूस का कहना है कि उसके युद्धपोत स्मेतलिवी ने तुर्की की नौका को उस वक्त देखा जब वो एक हजार मीटर दूरी पर थी और रूसी युद्धपोत की तरफ़ आ रही थी.

इमेज स्रोत, AFP
बयान में कहा गया है, “स्मेतलिवी के चालक दल की कई कोशिशों के बावजूद तुर्की की मछली नौका के चालक दल ने कोई रेडियो संपर्क स्थापित नहीं किया और चेतावनी के दौर पर दिखाए गए संकेतों का भी कोई जवाब नहीं दिया.”
बयान के मुताबिक़ टक्कर को टालने के लिए तुर्की की नौका की तरफ़ छोटे हथियार दाग़े गए, लेकिन 'काफी दूरी से, ताकि उनसे कोई नुक़सान न हो'.
सीरिया में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में रूसी युद्धपोत भी हिस्सा ले रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












